बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं। उनके ऊपर जहां एक ओर लापरवाही बरतने का आरोप लगता रहा वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट से कोरोना की बिना जांच कराए भागने का आरोप भी लगा। िजस पर उन्होंने सफाई तो दी लेकिन सब बेकार साबित हुई। अब उस मुश्किल दौर के बारे में कनिका कपूर ने विस्तार से बताया है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कनिका कपूर ने बताया है कि उस मुश्किल समय में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी।
वे कहती हैं, 'मैं उस समय काफी परेशान थीं, हमे जान से मारने की धमकी मिल रही थी। मेरे बच्चों को कहा जा रहा था कि वे खुद को मार लें। अपना दर्द बयां करते हुए कनिका आगे कहती हैं, कई ऐसे मैसेज भेजे गए थे जिन्हें किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता। लोग कहने लगे कि मेरा कैरियर खत्म हो गया। किसी को ये अहसास नहीं हुआ कि मैं एक सिंगल मदर हूं, अपने बच्चों से दूर रहकर मैंने कैरियर बनाया है। आप कह रहे हैं कि मेरा कैरियर खत्म हो गया। कनिका ने उस विवाद के बारे में भी बताया जिसकी वजह से उन्हें इतना ट्रोल होना पड़ा।
Post a comment