शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बहुत खास होता है। हर महिला की चाहत होती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें, खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं अपने डिजाइनर आउटफिट, ज्वैलरी, चूड़े और मेकअप करवाती हैं। लड़कियां अपनी शादी में लेटेस्ट ट्रैंड को फॉलो करती है। वहीं इन दिनों ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए यूनिक कलीरें का ट्रेंड देखने को मिल रहा हैं। इन दिनों दुल्हन को छोटे कलीरे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। हैवी कलीरे की जगह दुल्हन छोटे कलीरे ट्राई कर रही हैं। चलिए देखते है कि ट्रेंडी मिनी कलीरें ।
छोटे कलीरें - कलीरें का इस्तेमाल दुल्हन के श्रृंगार है। वहीं छोटे कलीरे ब्राइडल का भी हिस्सा बन चुका है। दुल्हन ट्रेंड के अनुसार कलीरे का इस्तेमाल करती हैं। आप भी इस कलीरे स्टाइलिश कलीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चौकोर कलीरें - इन दिनों छोटे कलीरे का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा हैं। दुल्हन कलीरें में भी नए और ट्रेंडी डिजाइन को पसंaद कर रही हैं। अगर आप अपनी शादी में नया और ट्रेंडी कलीरा पहनना चाहती है तो आप इस चौकोर कलीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहने ये ट्रेंडी लेयर्ड नेकलेस झूमर डिजाइन कलीरे कलीरे के डिजाइन की बात करें तो कलीरे में ज्यादातर झूमर डिजाइन के कलीरे देखने को मिलते हैं। वहीं इन दिनों झूमर डिजाइन के स्टाइलिश कलीरे काफी पॉपुलर हैं। बॉडी शेप के हिसाब से पहनें ट्रेंडी जींस, दिखें कूल और स्टाइलिश स्टाइलिश कलीरें अगर आप सिंपल कलीरें के डिजाइन को देखकर बोर हो गई है तो आप इस स्टाइलिश कलीरें का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Post a comment