सर्दियों का मौसम आ चूका है और इसका असर हमारे त्वचा पर सबसे पहले पड़ता है। अपने त्वचा को कोमल बनाने के लिए हम न जाने कौन-कौन-सी क्रीम और लोशन यूज़ कर लेते हैं, लेकिन रिजल्ट वैसा नहीं मिल पाता है जैसा हमने सोचा था जो प्रोडक्टस अच्छा रिजल्ट देते हैं वो हमारे मंथली बजट को बिगाड़ देते हैं' एक प्रोडक्ट हर स्किन टाइप पर सूट भी नहीं करता है, इसलिए जरुरी है घर पर ही हर सदस्य के ज़रूरत के अनुसार क्रीम बनाना सीखें, इन तरीकों से आप थोड़े-से स्मार्ट वर्क के साथ अपने घर के बजट क े साथ अपने फैमिली की त्वचा का ख़याल भी रख सकती हैं।
ड्राई स्किन के लिए नेचुरल मॉइस्चराइज़र :
सामग्री : एलोवेरा जेल और नारियल तेल
विधि : बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और नारियल तेल को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें ' इस मिश्रण को आप एक टाइट कंटेनर में रखकर एक हफ्ते तक यूज़ कर सकती हैं' एलोवेरा जेल और नारियल तेल दोनों ही हमारे स्किन के लिए अच्छा होता है और सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
संवेदनशील त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर क्रीम:
सामग्री- ग्रीन टी का पानी, नारियल तेल, एलोवेरा जेल, गुलाब जल, बादाम का तेल, एसेंशियल ऑइल
विधि : ग्रीन टी की 5-6 पत्तियों को पानी में ङ्क्षभगो लें और कुछ समय बाद पानी को छानकर एक कांच की कटोरी में रख लें' अब एक चम्मच ग्रीन टी के पानी में कुछ बूंदें गुलाब जल के डालें' एक चम्मच ग्रीन टी के पानी में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें फिर इसमें 4 से पाँच बूंद बादाम का तेल मिला लें, अंत में एसेंशियल ऑइल की 3-4 बूंद मिलकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें' तैयार है आपके संवेदनशील त्वचा के लिए क्रीम, आप इस क्रीम को डायरेक्ट अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं' यह मिश्रण दो से ती बार इस्तेमाल के योग्य सामग्री से तैयार किया गया है, आप अपनी आवश्यकता अनुसार मिश्रण को अधिक दिनों के लिए भी बना सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइज़र क्रीम:
सामग्री : गुलाब जल, ग्लिसरीन, नारियल तेल
विधि : एक बर्तन में नारियल ते लको गर्म कर लें' उसमे गुलाब जल और ग्लिसरीन को अच्छे से मिलकर 5 मिनट के लिए रख दें' ठंडा होने के बाद इस क्रीम को आप अपने स्किन पर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं' ये क्रीम आपके स्किन को ऑयली नहीं बनता है और मॉइस्चराइज़ कर देता है।
Post a comment