गोरखपुर
मुंबई का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए मुंबई जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों की संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जनवरी तक चलेगी। 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जनवरी तक चलेगी। 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जनवरी तक चलेगी। 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जनवरी तक चलेगी। 02031 पुणे-गोरखपुर द्वि साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जनवरी तक चलेगी। 02032 गोरखपुर-पुणे द्वि साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 फरवरी तक चलेगी।
28 दिसंबर से चलेगी छपरा-मथुरा सुपरफास्ट
छपरा-मथुरा-छपरा (05117/ 05118) त्रै साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन 28 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक किया जाएगा। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 05117 छपरा-मथुरा त्रै साप्ताहिक सुपरफास्ट छपरा से सुबह 05.20 बजे चलकर गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे छूटकर मथुरा रात 9.30 बजे पहुंचेगी।
Post a comment