संसदीय कमेटी ने बुलाई बैठक
नई दिल्ली
कोरोना वायरस अभी गया भी नहीं था कि बर्ड फ्लू फैलता जा रहा है। देश में अब तक नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। नया राज्य राजधानी दिल्ली है। कुछ दिनों पहले आठ बतखों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब उसकी रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार, तीन बतख और पांच कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। बर्ड फ्लू के फैलते खतरे पर संसदीय कमेटी ने सोमवार बैठक बुलाई थी।
महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू को लेकर पुष्टि हुई है। आईसीएआर-एनआईएचएसएडी की परीक्षण रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि मुंबई, ठाणे, परभणी, बीड और रत्नागिरी के दापोली में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई। पशुपालन सचिव अनूप कुमार का कहना है कि कलेक्टरों को सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया है।
Post a comment