मुजफ्फरपुर
बिहार में पांच वर्ष की अवस्था वाले 90 फीसदी बच्चे अब भी निराधार हैं। महज दस फीसदी ही बच्चों के आधार कार्ड बने हैं। वैसे तो आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था कई साल से चल रही है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चों का आधार बनवाने में सूबे के तमाम जिले पीछे हैं। मुजफ्फरपुर में 9.23 फीसदी ही बच्चों के आधार कार्ड बने हैं। आधार के संबंध में गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इसके अनुसार राज्य के पांच वर्ष तक की उम्र के 13803196 बच्चों का आधार नहीं बना है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की कुल संख्या 15346858 है, जबकि इनमें से 1543662 बच्चों का ही आधार कार्ड बन सका है। यूं तो आधार कार्ड बनाने का अभियान राज्य के सभी जिलों में चल रहा है, लेकिन पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में कटिहार जिला सबसे आगे है। कटिहार में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की कुल संख्या 494591 है, जिनमें से 96737 के आधार कार्ड बने हैं। यह इस उम्र के बच्चों की कुल संख्या का महज 10 फीसदी है।वहीं इस उम्र के बच्चों का आधार बनवाने में सबसे पीछे नवादा जिला है।
Post a comment