नई दिल्ली
टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन भारत में अपने उड़ान के छह साल पूरे होने पर िद ग्रैंड िसक्स्थ एिनवर्सरी सेल के तहत सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है। एयरलाइन ने ट्वीट के जरिए बताया है कि भारत में उसके छह वर्ष पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर वह सेल लेकर आई है। घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है। सेल की अंतिम तारीख नौ जनवरी आधी रात तक है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस सेल का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर जैसा एहसास होता है। बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी यह जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं। सेल के तहत बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए एक तरफ का किराया 1496 रुपये है।
Post a comment