मुंबई
कोरोना काल में स्कूली बच्चों की पढ़ाई का पहले ही नुकसान हुआ है। इस बीच मनपा प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए दिया गया टैब भी खराब पड़ा है, जिससे स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। मनपा प्रशासन द्वारा दिए गए टैब में 11 हजार 800 टैब खराब पड़े हैं। मनपा प्रशासन आठवीं से दसवीं के बच्चों को उच्च कोटि की पढ़ाई के लिए टैब देने का निर्णय चार साल पहले लिया गया था। मनपा शिक्षण समिति में नगरसेविका डॉ. सईदा खान ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में मनपा स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर पहले ही बुरा असर पड़ा है। मनपा में पढ़ने वाले बच्चे गरीब होते हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी नहीं था। मनपा प्रशासन आठवीं से दसवीं तक के बच्चों को 43 हजार टैब दिया गया था, जिसमें से लगभग 12 हजार टैब खराब होने का आरोप शिक्षण समिति में नगरसेविका डॉ सईदा खान ने लगाया है।
Post a comment