मुंबई
महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में एनसीबी और पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान का सकारात्मक पहलू सामने आया है। मध्य प्रदेश की इंदौर जिले की पुलिस को ड्रग तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि इंदौर में जप्त की गई 70 किलोग्राम एमडी ड्रग मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध देश के सबसे चर्चित मुंबई बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड से रहा है। पुलिस ने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी अय्यूब और गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया है।
Post a comment