पटना
एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दियारा के आतंक और 25 हजार के इनामी शबनम यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण से जुड़े एक दर्जन मामले दर्ज हैं। शबनम के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। हथियार के साथ दर्जनों गोलियां भी मिली हैं। गिरफ्तार में आए अपराधियों को नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसटीएफ के मुताबिक शबनम नवगछिया के भवानीपुर थाना के नारायणपुर का रहनेवाला है। शुक्रवार को उसके साथ दो अन्य अपराधी श्रवण यादव और वकील यादव (दोनों शेर बाशा, बेलदौर, खगड़िया) को बिहपुर से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 4 कट्टा और 60 गोलियां बरामद हुईं। एसटीएफ शबनम को गिरफ्तार करने के लिए पिछले दो वर्षों से लगी थी, पर दियारा के विरान इलाके का वह फायदा उठाकर बचता रहा। शबनम और उसके गिरोह ने दियारा में आतंक मचा रखा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं। उसका मुख्या पेशा दियारा की जमीन पर कब्जा और फसल लूटना था। राह में आनेवाले की वह हत्या भी कर देता था।
Post a comment