मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री की घोषणा
मुंबई
कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीनो से बंद स्कूलों को धीरे-धीरे खोलने का सरकार ने निर्णय लिया है. जिसके तहत 27 जनवरी से पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के बाद राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. वर्षा गायकवाड़ ने बताया की कोरोना के कारण पिछले कई महीनो से स्कूल और कालेज बंद है. लेकिन अब संक्रमितों की घटती संख्या और कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद दिशा निर्देश के साथ धीरे-धीरे स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है. इसके पहले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल जाने के अनुमति दी गयी है. आने वाले समय में बाकी बचे कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन स्कूलों और विद्यार्थियों को स्कूल जाने की मंजूरी दी गई है उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू दिशा निर्देश का सख्त पालन करना होगा।
अगले आदेश तक मुंबई में नहीं खुलेंगे स्कूल
मुंबई। मनपा प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा कि अगले आदेश तक मुंबई में स्कूल नहीं खुलेंगे। मनपा इसके पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था । इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि सोमवार से मुंबई में स्कूल शुरू हो जाएंगे। मनपा ने दो दिन पूर्व ही स्कूलों में ही परीक्षा लेने की अनुमति दी थी, जिससे स्कूल खुलने की अधिक संभावना जताई जाने लगी थी। उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में कोरोना महामारी फैलने के बाद से मुंबई में स्कूल बंद पड़े हैं। मुंबई में दिसंबर महीने से स्कूल खुलने की संभावना जताई जाने लगी थी। नाताल और नए वर्ष पर होने वाली भीड़ को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया था। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 23 नवंबर से स्कूल शुरू करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था।
Post a comment