पटना
वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को वन विभाग का अफसर बताया करते थे। पकड़े गए ठगों में राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं। गांधी मैदान इलाके से ही इन तीनों को पकड़ा गया। इस गिरोह की एक महिला सदस्य अब भी फरार है। तीनों ठगों ने रांची के रहने वाले एक छात्र से वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए थे। पीड़ित ने बताया कि उसने बीते 20 दिसंबर को वन विभाग की परीक्षा दी थी। इसके बाद उसके एक जानने वाले ने इन तीनों ठगों का मोबाइल नंबर उन्हें दिया। उसने कहा कि इनसे संपर्क करने के बाद उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी। छात्र ने ठगों से पटना के गांधी मैदान इलाके में मुलाकात की। बीते 22 जनवरी को उसने जालसाजों को 2 लाख रुपये दे दिए। आरोपी खुद को वन विभाग का अधिकारी बताते थे। जालसाजों ने छात्र से एयरपोर्ट स्थित वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन के समीप रुपए लिए ताकि उसे उन पर भरोसा हो। इधर जब रुपए देने के बाद भी पवन की नौकरी नहीं हुई तो उसे शक हुआ। इसके बाद वह सीधे गांधी मैदान थाने पहुंचा और ठगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। यह गैंग कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है।
Post a comment