पूर्णिया
बिहार के पुर्णिया में नेशनल हाइवे 31 पर डैमेज ब्रिज हटाए बिना उसके ऊपर नया ब्रिज तैयार होगा। 60 मीटर लंबा ब्रिज बनाने पर करीब 13 करोड़ की लागत आएगी। इसकी डिजाइन आईआईटी गुआहाटी के इंजीनियरों के द्वारा की गयी है। बायसी-दालकोला नेशनल हाइवे 31 पर दिग्घी पुल (चरैया) 2017 के विनाशकारी बाढ़ में डैमेज हो गया था। नया पुल बनाने से नार्थ ईस्ट जाने वाले लाखों वाहनों का परिचालन प्रभावित न हो इसलिए डैमेज पुल के निर्माण के लिए आईआईटी के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया। आईआईटी कानपुर के इनकार करने के बाद आईआईटी गुआहाटी के इंजीनियरों ने पुल का निरीक्षण करने के बाद इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को सौंपा।डीपीआर के मुताबिक पुराने ब्रिज को हटाए बिना ही इसके उपर नये ब्रिज का निर्माण होगा। एनएचएआई पूर्णिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्द कुमार ने बताया कि ब्रिज की लंबाई 60 मीटर है। यह 2017 के बाढ़ में डैमेज हो गया था। पुराने ब्रिज को हटाए बिना इसके ऊपर नये ब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए अवार्ड पत्र निर्गत हो गया है। मुजफ्फरपुर की मेसर्स हक कंस्ट्रक्शन कंपनी को अवार्ड पत्र निर्गत किया जा चुका है। अगले दस दिनों में काम शुरू हो जाएगा। बिहार में 2017 में आये विनाशकारी बाढ़ में दिग्घी पुल डैमेज हो गया था। बायसी-दालकोला एनएच 31 पर आने-जाने वाले वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। इस पुल पर एक ही लेन से ट्रैफिक गुजर रहा है। बांया लेन चल रहा है, जबकि दांया लेन बंद है। तीन वर्षों के दौरान डैमेज पुल को दुरुस्त करने के लिए कई बार प्रयास हुए। मगर यह नाकाफी साबित हुआ। एनएचएआई की टीम द्वारा पुल के निर्माण को लेकर कई एजेंसी से संपर्क किया गया मगर वह तैयार नहीं हुए। आईआईटी कॉलेजों को पत्राचार किया गया। आईआईटी गुवाहाटी ने भी पहले प्रपोजल रिफ्यूज कर दिया। मगर दोबारा अनुरोध करने पर फिजिकल स्टडी के लिए आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. एच शर्मा पूर्णिया पहुंचे। इसके बाद आईआईटी गुआहाटी के इंजीनियरों द्वारा इसकी डिजायन तैयार की गयी।
Post a comment