मुंबई
राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से मनपा प्रशासन ने कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने की संभावना जताते हुए कोविड सेंटर 31 मार्च तक शुरू रखने का निर्णय लिया है। मुंबई में कुल 12 कोविड सेंटर चल रहे थे, उनमें से मनपा ने अब छह कोविड सेंटर को आगे तक भी शुरू रखने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। इसके बावजूद मनपा प्रशासन ने सभी जंबो कोविड सेंटर 31 मार्च तक बंद नहीं करने का निर्णय लिया है।
मनपा के आतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी फ़ैलने के बाद मरीजों को खाट तक उपलब्ध नहीं हो रही थी। मनपा प्रशासन ने एमएमआरडीए आदि की सहायता लेकर मुंबई में कुल 12 जगहों पर कोविड सेंटर खड़ा किया, जिसमें छह जंबो कोविड सेंटर बनाए गए, जिससे मरीजों को कोरोना काल में इलाज की सुविधा मिल पाई। मनपा प्रशासन ने बंद पड़े कोविड सेंटर में कोरोना की वैक्सीन देने की भी शुरुआत कर दी है। बांद्रा के बीकेसी में कोरोना का टीका देने की शुरुआत हो चुकी है।
Post a comment