मुंबई
देश में दो कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से 2021 के पहले कारोबारी हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार हुई। BSE सेंसेक्स पहली बार 48,176 पर बंद हुआ। 4 जनवरी को सेंसेक्स का यह लगातार 9वें कारोबारी दिन रहा जब इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। सोमवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। इसमें सबसे ज्यादा बढ़त IT और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 48,200 के लेवल को भी पार किया। हालांकि इंट्राडे में अचानक बाजार में आधे घंटे के लिए गिरावट दर्ज की गई, जिसे मार्केट एक्सपर्ट मुनाफावसूली कह रहे हैं।
बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप पहली बार 191.71 लाख करोड़ रुपए पार हो गया है। सोमवार को एक्सचेंज पर 3,254 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2,096 शेयर यानी 64% शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, TCS और इंफोसिस सहित कुल 440 कंपनियों के शेयरों ने आज एक साल का न्यू हाई बनाया, जबकि 614 के शेयरों में अपर सर्किट लगा।
Post a comment