हर वार्ड में होंगे दो सेंटर । मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने लिया जायजा
मुंबइ
शनिवार को महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में टीकाकरण को लेकर ड्राइ रन हुआ। मुंबई मनपा की ओर से टीकाकरण की तैयारियों का मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की अनुमति मिलने के 24 घंटे बाद हम लोगों को टीका लगाना शुरू कर देंगे। शुरुआत में मुंबई में आठ जगहों पर टीका लगाया जाएगा, इसके बाद हर वार्ड में दो-दो सेंटर मिलाकर कुल 50 टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे।
मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी शनिवार को केईएम,नायर,सायन, विलेपार्ले कूपर,बांद्रा भाभा, सांताक्रुज वीएन देसाई ,घाटकोपर में राजावाड़ी, कांदीवली शताब्दी अस्पताल जाकर टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि इसके अलावा भी आठ अन्य केंद्र को भी स्टैंड बाई में तैयार रखा गया है। काकानी ने बताया कि केईएम, नायर, सायन और कूपर जो कि मेडिकल कॉलेज हैं, यहां पर 10 यूनिट तैयार की गई है, जबकि अन्य चार जगहों पर पांच यूनिट तैयार की गई हैं। एक यूनिट के द्वारा 100 लोगों को टीका दिया जाएगा। टीका देने का काम दो शिफ्ट में किए जाने की जानकारी देते हुए काकानी ने बताया कि प्रति दिन 1000 लोगों को टिका देने की योजना है। बड़े केंद्रों पर रोजाना 2000 टीका दिया जाएगा। मुंबई की जनसंख्या व रिहायशी परिसर की दूरी को देखते हुए कुल 50 वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना है।
इसके तहत प्रत्येक वॉर्ड में दो- दो वैक्सीनेशन सेंटर होंगे। इसका मकसद टीकाकरण के बाद मरीज को ज्यादा दूर तक सफर न करना पड़े।
कोल्ड स्टोरेज हर मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है। इसके अलावा एफ़ दक्षिण वार्ड में और कांजूर मार्ग में कोल्ड स्टोरेज तैयार किया गया है। टीका रखने के लिए मुंबई में 17 आईएलआर तैयार किए गए हैं। प्रत्येक आईएलआर में 62 हजार टीका के वहायल्स रखे जा सकेंगे। मुंबई में आज 10 लाख वहायल्स एक साथ रखे जाने की क्षमता है।
Post a comment