गया
कोरोना काल में विदेशी पर्यटकों की कदम थमी है। विभिन्न देशों के बौद्ध मंदिरों में सन्नाटा पसरा है। जिससे मंदिर को दान आए और वहां की व्यसवस्था सुचारू ढंग से चल सके। वहीं ये बौद्ध मंदिर साइबर क्राइम करने वाले लोगों के टारगेट पर आ चुकी है। बोधगया तेरगर बौद्ध मंदिर में एक संस्था पाल पुंग मुनि शशन के स्टेट बैंक के खाते से फर्जी चेक के जरिए 57 लाख 90 हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। चेक से 9 लाख 90 हजार निकलने के बाद 48 लाख का दूसरा चेक वेरिफिकेशन के लिए दिया गया है।
Post a comment