आखिर क्यों ईडी पूछताछ करना चाहती है वर्षा राउत से?
मुंबई
शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राऊत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में संजय राउत के करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की तकरीबन 72 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने यह खुलासा भी किया है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत, प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी अवनी में भी पार्टनर हैं। बता दें कि माधुरी राउत के अकाउंट से जो 55 लाख रुपए वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। उसी मामले में पांच जनवरी को ईडी उनसे पूछताछ करेगी। इसके पहले ईडी ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वर्षा राउत ने अतिरिक्त समय की मांग करते हुए पांच जनवरी को पूछताछ के लिए आने की बात कही है।
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह भी पता चला है कि जो पैसे माधुरी राउत के अकाउंट से वर्षा राउत को दिए गए थे, वह फ्रेंडली लोन के तौर पर दिए गए थे, लेकिन खास बात यह है कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी राउत के अकाउंट में एक करोड़ 60 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। यहीं से इस अपराध की शुरुआत हुई थी। वर्षा राउत को यह पैसे दो किश्तों में मिले थे। पहली बार 50 लाख रुपए 23 दिसंबर 2010 को ट्रांसफर किए गए थे, जबकि पांच लाख रुपए 15 मार्च 2011 को भेजे गए थे। इन पैसों की मदद से दादर पूर्व में एक फ्लैट को खरीदा गया था।
ईडी के मुताबिक प्रवीण राउत ने तकरीबन 95 करोड़ रुपए का घोटाला एचडीआईएल की मदद से किया है। प्रवीण ने गैर कानूनी तरीके से लोन के बहाने इन पैसों को साजिश के तहत गबन किया गया है। जिसमें कई लोग शामिल हैं।
Post a comment