महराजगंज
यहां के घुघली क्षेत्र के करमही टोला धर्मपुर में रविवार को हाई कोर्ट के आदेश पर रास्ते से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम पर पथराव हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से पथराव शुरू होने के बाद अफा-तफरी मच गई। भीड़ के आगे फोर्स कमजोर पड़ गई और ग्रामीणों ने अफसरों को दौड़ा लिया। जेसीबी को तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पर एएसपी निवेश कटियार, एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, सीओ सदर राजू कुमार साव महिला थाना समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थिति काबू में आई। घुघली क्षेत्र के करमही टोला धर्मपुर गांव में तहसीलदार के न्यायालय से वर्ष 2016 में अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी हुआ था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति हाईकोर्ट चला गया। उच्च न्यायालय के आदेश पर एसडीएम सदर दो माह पहले अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। उस समय कुछ अतिक्रमण हटा दिया गया था। अफसरों के मुताबिक उस समय सभी पक्ष सहमत थे। इस मामले में 13 जनवरी तक अतिक्रमण हटाकर हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजनी थी। इसके लिए तहसीलदार सदर राजस्व व पुलिस टीम लेकर करमही पहुंचे। जेसीबी से एक मकान को तोड़ दिया गया। दूसरे मकान को तोड़ने के लिए जैसी ही जेसीबी लगाई गई, वैसे ही विरोध शुरू हो गया। कब्जा हटाने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इससे भगदड़ मच गई। बाद में फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने पथराव करने वाले आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी। पत्थरबाजी करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की गई है।
Post a comment