मॉडर्न दुल्हन की पसंद भी ख़ास होती है इसलिए वो अपनी शादी में टिपिकल कपड़े नहीं पहनना चाहती. आप भी अपनी शादी में यदि कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो मॉडर्न दुल्हन के लिए ये 5 न्यू फैशन टिप्स आपके भी बहुत काम आएंगे..
अगर आप अपनी शादी में ऐसा गोल्डन लहंगा पहनना चाहती हैं जो रिच लुक दे, लेकिन उसका वज़न हैवी न हो, तो आप मैट गोल्डन लहंगे के साथ रेड या सैफ्रॉन शेड की चोली पहनें. इससे आपको बैलेंस्ड लुक मिलेगा. सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप चाहें तो दुपट्टे को घाघरे से घुमाकर साड़ीनुमा भी पहन सकती हैं. ये आपको डिफरेंट लुक देगा.
शादी में दिन के फंक्शन में पेस्टल कलर का लहंगा पहनें. पेस्टल कलर आजकल फैशन में हैं और मॉडर्न दुल्हन पेस्टल कलर का लहंगा पहनना पसंद कर रही हैं. हैवी लुक के लिए चौड़े बॉर्डर वाला या लेस लगा दुपट्टा पहनें.
अगर आप रिसेप्शन में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो मॉडर्न लुक के लिए सिंपल साड़ी के बजाय साड़ी गाउन पहनें. इसे मेनटेन का करना भी आसान होता है और ये मॉडर्न लुक भी देती है.
शादी के बाद वाले फंक्शन, जैसे- पगफेरे, पूजा आदि में पहनने के लिए मैक्सी अनारकली या शरारा ख़रीदें. इससे आप फ्रेश और यंग नज़र आएंगी.
अपने वॉर्डरोब में ढेर सारे रेड आउटफिट सजाने के बजाय मैटालिक, पेस्टल और वॉर्म कलर्स का चुनाव करें. ऐसा करने से आपको हमेशा न्यू लुक मिलेगा.
Post a comment