मुंबई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पिछले कुछ महीने से काफी सक्रिय नजर आ रहा है। ब्यूरो ने नए साल की शुरुआत से ही शहर में नशे के सौदागरों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान तेज कर दिया है। इसके चलते एनसीबी की टीम ने मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है। इसी कड़ी में एक फाइव स्टार होटल में की गयी छापेमारी में एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। इस नागरिक के तार ड्रग नेटवर्क से जुड़े होने की जानकारी सरगना करण सजनानी ने दी थी।
एनसीबी की छापेमारी में जैसे ही विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, उसने एक सफेद पाउडर जैसी चीज निगल ली। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से शख्स ने कोकीन निगल लिया है। कुछ दिनों पहले एनसीबी ने मीरा रोड स्थित एक होटल से अभिनेत्री एक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक पैडलर भागने में सफल हो गया था।
Post a comment