ठाणे
भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) का अधिकारी बताकर पैसे वसूली करने वाले आरोपियों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की मांग की थी। जिसकी जानकारी उसने स्थानीय पुलिस को दी और फिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मुंबई महानगर पालिका का स्वच्छता व आरोग्य विभाग का कार्ड और नेशनल सिक्युरिटी एंड करप्शन प्रिवेंटिव ब्रिगेड का कार्ड बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला, तब सामने आया, जब एक सुपारी बेचने वाले ने एसीबी का अधिकारी बताकर पैसा वसूली करने वालों की शिकायत मुंब्रा पुलिस थाने में की। पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी पैसे लेने वहां पर पहुंचे, पुलिस उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मुंब्रा के कौसा स्थित शिमला पार्क इलाके के मीनार रेसीडेंसी में रहने वाले मुशबीर शेख की राशिद कंपाउंड के हशमत चौक में सुपारी बेचने की दुकान है। शनिवार की रात अलमदर पुंजा और जयेश सोनावणे उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को नवी मुंबई एसीबी का अधिकारी बताया। आरोपियों ने कहा कि दुकान में गुटखा बेचा जाता है, जो अवैध है, इस पर कारवाई करनी पड़ेगी। अगर इन सब कानूनी प्रक्रिया से बचना है तो एक लाख रुपया दो और मामले को रफा- दफा कर दो।
Post a comment