मुंबई
विद्या बालन स्टारर शॉर्ट फिल्म नटखट एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर)- 2021 की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रॉनी स्क्रूवाला वीडियो प्रोडक्शन (RSVP) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि हमने नटखट धरती के हर कोने तक पहुंच बनाने और यह मैसेज देने के लिए बनाई है कि बदलाव अपने घर से ही शुरू होता है। ऑस्कर-2021 की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में इसके शामिल होने से एक्साइटेड हैं।
Post a comment