नई दिल्ली
अगस्ता वेसलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गुप्ता को दिल्ली रोज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर स्कैम साल 2013 में सामने आया था। उस दौरान आरोप लगाए गए थे कि 12 लग्जरी अगस्तावेस्टलैंड हैलिकॉप्टरों की खरीदी के दौरान कई राजनेताओं समेत बिचौलियों को रिश्वत दी गई है। यह डील करीब 3600 करोड़ रुपए की थी। यूपीए सरकार के समय से चले आ रहे अगस्तावेस्टलैंड मामले में ईडी एक बार फिर सक्रिय हो गई है। शनिवार को निदेशालय ने कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
Post a comment