कई नेता हुए पार्टी में शामिल
पटना
चुनाव बाद भी बिहार में दल बदल का खेल रूक नहीं रहा है। सत्ताधारी दल जेडीयू और भाजपा की तरफ़ विरोधी दलों के नेताओं का रुझान लगातार जारी है साथ ही दूसरे दलों से विधायक पूर्व सांसद और विरोधी पार्टियों के बड़े नेताओं का जदयू और भाजपा में शामिल होने का सिलसीला भी जारी है। इस कड़ी में बुधवार को काफी संख्या में राजद सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों से पूर्व सांसद पूर्व विधायक सहित कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।
Post a comment