गोरखपुर
सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 12 एवं 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ऐसा पहली बार है, जब यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर रामगढ़ताल क्षेत्र में किया जा रहा है। समिति द्वारा महोत्सव की वेबसाइट भी बनायी गई है, जिसपर आयोजनों का लाइव प्रसारण होगा और करीब एक करोड़ लोग महोत्सव का लुत्फ उठाएंगे।
महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह 13 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होगा और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व को देखते हुए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है।
Post a comment