कॉपीराइट उल्लंघन का मामला
मुंबई
टीवी फिल्म चैनल ‘महामूवी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वर्मा को मुंबई पुलिस ने एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। संजय वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन किया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने की शिकायत संजय वर्मा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, बाद में मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था। संजय वर्मा पर इससे पहले टीआरपी मामले में धांधली करने का भी मुकदमा चल रहा है।
आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान टीवी चैनलों को अपनी रेटिंग हाई करने का मौका मिल गया। इनमें रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महामूवी चैनलों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए केबल ऑपरेटर कंपनियों को पैसे खिलाए। फिलहाल इस मामले में छानबीन चल रही है।
Post a comment