लॉकडाउन में मजदूरों का मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद ने अब दर्जी बन गए हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर पैर वाली सिलाई मशीन से कपड़ों की शानदार सिलाई करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने बेहद ही मजेदार कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, सोनू सूद का टेलरिंग शॉप। यहां फ्री में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह नेकर बन जाए, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं। सोनू सूद का कपड़ों के बिजनेस से काफी खास कनेक्शन रहा है। उन्होंने अपने पिता के शोरूम में अलग-अलग फ्रैब्रिक को पहचानने का काम सीखा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी सीखा कि कपड़े को कैसे कस्टमर को बेचना और उन्हें हैंडल करना है।
बता दें कि सोनू सूद को कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद की ती। उन्होंने घर से दूर बाहर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया। वहीं लाॅकडाउन के बाद भी वह लोगों की कई तरह से मदद कर रहे हैं।
Post a comment