मुंबई
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 के मालेगांव बम विस्फोट केस में सोमवार को मुंबई में स्पेशल एनआईए कोर्ट के सामने पेश हुईं। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने उनसे कहा जब भी जरूरत होगी, उन्हें पेशी के लिए बुलाया जाएगा, जवाब में उन्होंने कहा कि जब भी समन भेजा जाएगा, वह सुनवाई के लिए हाजिर हो जाएंगी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है।
साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि पिछली सुनवाई पर वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी थीं, क्योंकि बीमार होने के चलते वह दिल्ली एम्स में एडमिट थीं। भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें हैं, जो कांग्रेस की देन हैं। मैं संविधान को मानती हूं, इसलिए कोर्ट जब भी मुझे बुलाएगा, मैं हाजिर हो जाउंगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले नेताओं को कहा कि पहले उन्हें अपनी गिरेबान में झांक लेना चाहिए।
Post a comment