अमेठी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले अमेठी में हत्याओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व प्रधान जोगेश्वर वर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह जोगेश्वर वर्मा की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। परिजनों ने गांव के ही मौजूदा ग्राम प्रधानपति समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी मृतक के परिजनों से फोन पर वार्ता कर सांत्वना दी। मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव का है, जहां के रहने वाले भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व प्रधान 64 वर्षीय जोगेश्वर वर्मा संदिग्घ परिस्थितियों में गायब हो गए थे। रविवार रात 9 बजे जब परिजनों ने उनको फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। जिसके बाद परिजन उनको खोजने निकले, लेकिन उनका पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नहर की तरफ गए तो जोगेश्वर वर्मा का शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोहनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। परिजनों ने गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान अंकिता सिंह के पति वीर बहादुर सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।
Post a comment