मुंबई
स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए औषधि एवं खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों पर उसकी एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य किया गया है। लेकिन कई बार दुकानदार ज्यादा कमाई के चक्कर में खाद्य पदार्थों की उपयोग समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उसको बेचते हैं। मुंबई पुलिस की इकोनॉकिल ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की सीबी कंट्रोल यूनिट ने अंधेरी पश्चिम के डोंगरी में रेड मार 1 से 2 साल पहले एक्सपायर हुये खाने की वस्तुओं को दुबारा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर ग्रोसरी शॉप के माकि को गिरफ्तार किया है। सीबी कंट्रोल के इंस्पेक्टर नितिन पाटिल को खुफिया जानकारी मिली थी कि डोंगरी इलाके में एक ग्रोसरी शॉप का माकि एक्सपायर डेट की खाने की वस्तुओं को दुबारा बेच रहा है। जिसके बाद पाटिल अपनी टीम के साथ फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को लेकर अंधेरी के उस दुकान पर रेड की। पुलिस को वहां से लगभग सात प्रकार के फूड पैकेट मिले जिसमें से कई एक साल पहले तो कुछ 2 साल पहले एक्सपायर हो गए थे। पुलिस ने जब इस मामले में ग्रोसरी शॉप के माकि मुस्तकीम शेख यूसुफ से पूछताछ की तो उसने इस बात की पुष्टि की और कहा वह थिनर का इस्तेमाल कर एक्सपायरी डेट को मिटा देता था और फिर उसे अपनी ग्रोसरी दुकान पर बेचता था।
बरामद खाद्य पदार्थ
लिटल बियर (बिस्किट) के कुल 35 बड़े बॉक्स मिले जिसमे लगभग 840 पैकेट्स थे। क्रीम एन्ड क्रिस्प (चॉकलेट वेफर बार) के 10 बॉक्स मिले जिसमे 240 पैकेट्स थे। कॉफी मिल्कशेक के 39 बॉक्स मिले जिसमें 1170 पैकेट्स थे। पेरी पेरी (स्पाइस कि मसाला) के 13 बॉक्स मिले जिसमे 624 पैकेट्स थे। व्होल ग्रीन ऑलिव्स के 30 बॉटल्स, अमूल प्रीमियम बटर मिल्क के 90 पैकेट्स और पेपर बोट (फ्रूट जूस) के 143 बोट्स मिले।
Post a comment