पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म ’धूम 4’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अब चर्चा का विषय इसलिए बना है क्योंकि कहा जा रहा था कि फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कास्टिंग की गई है। दावे किए गए थे कि पहली बार बतौर लीड विलेन एक महिला कलाकार को लेने की तैयारी है। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, एक्ट्रेस के फैंस काफी उत्साहित नजर आए। लेकिन अब लगता है कि उस उत्साह पर ब्रेक लगने वाला है। रिपोर्ट्स हैं कि ’धूम 4’ में दीपिका को कास्ट नहीं किया गया है। दीपिका को छोड़िए, अभी तक फिल्म की कहानी पर भी विचार नहीं किया गया है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में यशराज फिल्म्स के एक करीबी ने बताया है कि ये सारी खबरें एकदम गलत हैं। वे बताते हैं ये सारा खेल सिर्फ सपनों में चल रहा है। सवाल ही नहीं उठता कि फिल्म में दीपिका विलेन बनेंगी। मजाकिया अंदाज में ये भी कह दिया गया है कि दीपिका की कास्टिंग की खबर ऐसी है जैसे धूम आठ में तैमूर को कास्ट करने की तैयारी हो रही हो। आगे कहा गया कि अभी तक तो स्क्रिप्ट ही शुरू नहीं हुई है। अभी ’धूम 4’ पर कोई बात नहीं की गई। हम ने किसी तरह का आइडिया भी नहीं सोचा है। ऐसे में ’धूम 4’ को लेकर जो भी कहा जा रहा है वो गलत है। अब अगर इस खबर में दम है तो दीपिका पादुकोण के फैन्स का मायूस होना लाजिमी है। धूम जैसी सीरीज का हिस्सा बनना दीपिका के करियर में भी गेम चेंजर साबित हो सकता है, लेकिन अभी शायद उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। वैसे अब खबर ये चल पड़ी है कि ’धूम 4’ में ऋतिक-जॉन को साथ लाया जा रहा है। हालांकि, ऑफिशियली अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की गई है।
दीपिका के फैंस को झटका
पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म ’धूम 4’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अब चर्चा का विषय इसलिए बना है क्योंकि कहा जा रहा था कि फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कास्टिंग की गई है। दावे किए गए थे कि पहली बार बतौर लीड विलेन एक महिला कलाकार को लेने की तैयारी है। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, एक्ट्रेस के फैंस काफी उत्साहित नजर आए। लेकिन अब लगता है कि उस उत्साह पर ब्रेक लगने वाला है। रिपोर्ट्स हैं कि ’धूम 4’ में दीपिका को कास्ट नहीं किया गया है। दीपिका को छोड़िए, अभी तक फिल्म की कहानी पर भी विचार नहीं किया गया है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में यशराज फिल्म्स के एक करीबी ने बताया है कि ये सारी खबरें एकदम गलत हैं। वे बताते हैं ये सारा खेल सिर्फ सपनों में चल रहा है। सवाल ही नहीं उठता कि फिल्म में दीपिका विलेन बनेंगी। मजाकिया अंदाज में ये भी कह दिया गया है कि दीपिका की कास्टिंग की खबर ऐसी है जैसे धूम आठ में तैमूर को कास्ट करने की तैयारी हो रही हो। आगे कहा गया कि अभी तक तो स्क्रिप्ट ही शुरू नहीं हुई है। अभी ’धूम 4’ पर कोई बात नहीं की गई। हम ने किसी तरह का आइडिया भी नहीं सोचा है। ऐसे में ’धूम 4’ को लेकर जो भी कहा जा रहा है वो गलत है। अब अगर इस खबर में दम है तो दीपिका पादुकोण के फैन्स का मायूस होना लाजिमी है। धूम जैसी सीरीज का हिस्सा बनना दीपिका के करियर में भी गेम चेंजर साबित हो सकता है, लेकिन अभी शायद उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। वैसे अब खबर ये चल पड़ी है कि ’धूम 4’ में ऋतिक-जॉन को साथ लाया जा रहा है। हालांकि, ऑफिशियली अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की गई है।
Post a comment