बजट के दिन संसद तक मार्च!
नई दिल्ली
आज गणतंत्र दिवस पर किसान संगठन दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इस बीच किसानों ने एक और ऐलान कर दिया है। किसान संगठनों का कहना है कि वो 1 फरवरी को संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे। इसी दिन सदन में बजट पेश किया जाना है।
पांच हजार ट्रैक्टरों की मंजूरी
उधर, ट्रैक्टर रैली को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर हाईलेवल मीटिंग हुई। ट्रैक्टर परेड को पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। पुलिस ने किसानों को पांच हजार ट्रैक्टर और पांच हजार लोगों को ही प्रदर्शन में शामिल होने की इजाजत दी है। जबकि, सिंधु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर अभी मौजूद हैं। परेड के रूट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस पर पुलिस और किसानों के अलग-अलग दावे हैं। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा, ‘किसान नेताओं से बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली के 3 रूट्स पर सहमति बनी है। हमने रूट्स का दौरा भी किया। कुछ देश विरोधी तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसे लेकर हम सतर्क हैं।’
किसान नेता पंढेर बोले- अपने तय किए रूट पर परेड निकालेंगे
इससे पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता एस एस पंढेर ने कहा, ‘पुलिस ने वह रूट नहीं दिया जो हमने तय किया था, रविवार की रात जब हमें यह बात पता चली तो हमारी कमेटी ने चर्चा की। हमने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से दोबारा अपील की थी, लेकिन कोई बीच का रास्ता नहीं निकल पाया। हमने उनसे कहा है कि आप अपने सीनियर्स से बात करें, अगर वे हमारे रूट पर सहमत हो जाते हैं, तो अच्छा रहेगा। परेड तो हम उसी रूट पर निकालेंगे, जो हमने तय किया है।’
Post a comment