साउथ सुरपरस्टार प्रभास ने साल 2021 की शुरुआत फैंस को खास तोहफे के जरिए दी है। एक्टर की फिल्म राधे श्याम के पोस्टर्स ने बहुत कम समय में सबसे ज्यादा बार देखे जाने के साथ इतिहास रचा है। विश्व स्तर पर प्रभास के प्रशंसक लंबे इंतजार के बाद एक रोमांटिक भूमिका निभाने वाले स्टार के बारे में बात कर रहे हैं।
पोस्टर बेहद खूबसूरत और हैरान कर देने वाले हैं। प्रभास का रेट्रो लुक उनके आकर्षण को बढ़ा रहा है जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। राधे श्याम ने अब सभी आशंकाओं को कोसों दूर पीछे छोड़ दिया है और नए साल के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। राधेश्याम एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है और यह बहुत लंबे समय के बाद है कि प्रभास इस जॉनर की फिल्म में दिखाई देने जा रहे हैं। राधेश्याम साल 2021 को पूरी तरह से भुनाने के लिए तैयार है, दिलों को धड़काने वाले प्रभास और हमेशा मुस्कुराने वाली पूजा हेगड़े के बीच की केमिस्ट्री परदे पर छा जाने के लिए तैयार है और यह प्रभाव हमेशा के लिए अविस्मरणीय होने वाला है। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, मेरे सभी प्यारे फैन्स को साल 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सभी खुशहाल और स्वस्थ रहें। बता दें कि 'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण, भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। बाहुबली फिल्म सीरीज से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर प्रभास की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
Post a comment