मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वह कवि वरवर राव को एक निजी अस्पताल से मुंबई स्थित जे जे अस्पताल के जेल वार्ड में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। एल्गार परिषद-माओवादी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार राव यहां नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने इस सप्ताह के शुरू में उच्च न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी थी कि 81 वर्षीय राव को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। नानावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राव को नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल भेजा जाना है जहां वह विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं। राज्य सरकार के वकील दीपक ठाकरे ने हालांकि, उच्च न्यायालय से कहा कि सरकार की तरफ से निर्देश हैं कि राव को छुट्टी मिलने के बाद जेल की जगह जे जे अस्पताल के जेल वार्ड भेजा जा सकता है।
Post a comment