नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दिल्ली की सर्दी सितम ढा रही है। किसान ठंड का मुकाबला तो कर ही रहे थे, लेकिन रविवार की बारिश ने किसानों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी। पिछले 24 घंटे में टिकरी और कुंडली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की मौत हो गई है।
किसानों के परिवारवालों ने कहा है कि ये मौतें ठंड से हुई हैं और इस लापरवाही के लिए सरकार जिम्मेदार क्योंकि सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है। पहली मौत टिकरी बॉर्डर पर हुई है। यहां मृतक किसान की पहचान जुगबीर सिंह के रूप में हुई है। जबकि दूसरे किसान की मौत कुंडली बॉर्डर पर हुई है, इनकी पहचान कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह-सुबह टिकरी बॉर्डर पर 65 वर्षीय किसान जुगबीर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जुगबीर सिंह जींद के इटल कलां गांव के रहने वाले थे।
सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत आज
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत सोमवार को होगी, जिसमें आंदोलन खत्म करने के लिए रास्ता तलाशने की कोशिश की जाएगी. अब तक हुए छह राउंड की बातचीत के बाद भी किसान संगठन नए कृषि कानूनों को खत्म किए जाने की मांग पर कायम हैं। हालांकि सरकार भी कानून के फायदे गिनाकर पीछे हटती नहीं दिख रही है।
Post a comment