मुंबई
शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को दक्षिण मुंबई के कोलाबा में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। मुंबई मनपा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस तथा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक के पास एमजी रोड पर मैजेस्टिक विधायक निवास के सामने प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए हेरिटेज कंजर्वेशन कमिटी (एमएचसीसी) व अन्य विभागों से प्रतिमा स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। यह प्रतिमा नौ फुट ऊंची बारह सौ किलो ब्रॉन्ज से बनाई गई है। प्रतिमा को 14 फुट ऊंचे स्थान पर स्थापित किया जाएगा। इसे शिल्पकार शशिकांत वडके ने बनाया है। स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कहा कि मुंबई आनेवाले पर्यटकों के लिए बालासाहेब की प्रतिमा एक आकर्षण का केंद्र बनेगी।इसके पहले मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने मलबार हिल स्थित सागर बंगले पर जाकर विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था। इसके अलावा उन्होंने दादर स्थित कृष्णकुंज जाकर राज ठाकरे को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था। बाल ठाकरे से राजनीति ककहरा सीखनेवाले उनके पुत्र उद्धव और भतीजे राज ठाकरे की राहें अब जुदा हैं। इसके बावजूद उनकी प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर दोनों के एक साथ, एक मंच पर आने की उम्मीद है। राजनीतिक हलकों में बाल ठाकरे की प्रतिमा के अनावरण से ज्यादा दोनों भाइयों के एक मंच पर आने की चर्चा है। दोनों दलों (शिवसेना-मनसे) के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उत्सुकता है।
Post a comment