मुंबइ
मुंबई में एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक को ड्राइवर का पैसा रोकना काफी महंगा पड़ गया। ड्राइवर ने ट्रैवल एजेंसी के मालिक से नाराज होकर उसकी पांच बसों में आग लगा दी। मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अजय सारस्वत पर आरोप है कि जिन बसों को उसने जलाया उनकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।
पुलिस के मुताबिक, आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें एक महीने के अंदर जलकर राख हो गईं। पहली घटना 24 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस घटन में तीन बसें जल गई थीं, जबकि दूसरी घटना 21 जनवरी 2021 को घटी। इस बार दो बसें जलकर राख हो गईं। लगातार हुई दो घटनाओं से पुलिस को शक हुआ कि आखिर एक ही ट्रैवल एजेंसी की बसों में आग क्यों लग रही है। ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने पुलिस को अपने एक बस ड्राइवर पर शक होने पर बताया कि पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद उसे हटा दिया गया था। दोनों के बीच काफी कहा-सुनी भी हुई थी। जब पुलिस ने अजय से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो माचिस से बस के पर्दों को जलाता था, जिससे पूरी बस आग पकड़ लेती थी।
Post a comment