तिरुवनंतपुरम
केरल सरकार की ओर से गुरुवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारति कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान एक अजीब स्थतिि उत्पन्न हो गई जब ऐसी खबरें उठने लगीं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है। हालांकि, बाद में राजगोपाल ने इस पर स्थतिि स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने प्रस्ताव का विरोध किया था, लेकिन उनका मत नहीं गिना गया। उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन करार दिया।
दरअसल, यह उलझन तब पैदा हुई जब सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री राजगोपाल ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के दौरान मैंने कृषि कानूनों के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के कुछ निश्चति संदर्भों का विरोध किया था। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कि उन्हें मतदान से वंचति रखा गया, कहा कि लेकिन मैंने सदन पर बनी आम सहमति पर आपत्ति नहीं जताई।
Post a comment