नई दिल्ली
भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार पांचवा दिन है जब ईंधन के दाम में कीमतों में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया है। भाव में स्थिरता का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव है। वहीं जानकारों का मानना है कि ओपेक प्लस की बैठक के बाद एक बार फिर भारत में ईंधन की कीमतों में तेजी आ सकती है। बता दें कि 6 जनवरी से 29 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही थीं। इसके बाद तेल के दाम में 6 और 7 जनवरी को बढ़ोत्तरी हुई थी। इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 85.19 रुपए चुकाना होंगे, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
Post a comment