कल्याण
बिजली चोरी रोकने के लिए महावितरण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कल्याण पश्चिम के खडकपाडा परिसर में बिजली चोरी में मदद करने वाले व्यक्ति को महावितरण की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कल्याण पश्चिम उपविभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता चंद्रमणी मेश्राम एवं उनकी टीम ने खडकपाडा के चौधरी मोहल्ला से मीटर की जांच करने के बाद आरोपी इमाम शेंदु शेख को बिजली के मीटर से छेड़छाड़ करते पाया। आरोपी शेख बिजली ग्राहक अल्ताफ उस्मान बंगाली के घरेलू मीटर से बिजली के उपयोग का पता न चले इस प्रकार से वायरिंग किया था। जानकारी सामने आने पर जब मीटर की जांच की गयी तो पाया गया कि मीटरों में इनकमिंग और आउटगोइंग की वायरिंग में बदलाव किया गया। टीम ने उसके पास से पक्कड़, स्क्रूड्राइवर व टेस्टर कब्जे में लेकर बिजली कायदा कलम 150 के तहत पुलिस में शिकायत की गयी। मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल, अधीक्षक अभियंता सुनील काकडे, कार्यकारी अभियंता दिगंबर राठोड के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता मेश्राम, सहायक अभियंता वैभव कांबले, दीपाली जावले, कनिष्ठ अभियंता ज्ञानेश्वर शिंदे, कर्मचारी अशोक वारके, शेषपाल चव्हाण, रमेश शिंदे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Post a comment