घर-घर जाकर कार्यकर्ता जुटा रहे हैं सहयोग निधि
मुंबइ
सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के बाद अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सदियों की प्रतीक्षा बाद अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्य रूप देने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा पूरे देश में निधि संकलन और जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है. अभियान से जुड़े राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) और भाजपा के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मंदिर निर्माण हेतु निधि को लेकर काफी उत्साहित है. मुंबई एवं इसके सभी उपनगरों में स्वयंसेवक घर घर जाकर सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं.
मकर संक्राति पर 14 जनवरी से शुरू इस अभियान के तहत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भाजपा द्वारा जगह-जगह बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर राम मंदिर निर्माण के लिए सहायता देने का आव्हान किया गया है. एक महीने तक चलने वाले निधि संकलन अभियान से आम लोगों को जोड़ा गया है. भाजपा के एक नेता ने बताया कि देश के करोड़ों लोगों के साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता की इच्छा थी कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने. अब जब सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है तो हमारा कर्तब्य बनता है कि मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे. जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा शुरू किए गए निधि संकलन अभियान को मुंबई में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
Post a comment