ब्रिस्बेन
अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन के दर्द के कारण मैदान से चले गए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की शुरूआत करने के बाद 87 रन पर भारतीय टीम ने तीन विकेट हासिल कर लिए थे। 36वें ओवर में सैनी गेंदबाजी करने उतरे। पांचवीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन गेंद का सामना करने के लिए खड़े थे। सैनी के गेंद डालने के बाद रहाणे के हाथों में कैच गया, लेकिन उनसे कैच छूट गया और लाबुशेन बच गए। इसके बाद सैनी को दर्द से कराहते हुए देखा गया।
Post a comment