भदोही
प्रदेश में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्डफ्लू) की दस्तक के साथ मची हलचल के बाद जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग कोई ढील देना नहीं चाहता। पोल्ट्री फार्मों की निगरानी जारी है तो अब सड़कों पर चल रहे मुर्गे व अंडे लदे वाहनों से लेकर नगर व बाजारों में चिकन बिक्री व्यवसाय से जुड़े दुकानों पर भी नजर रखी जाने लगी है। बुधवार को जहां कई पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया, तो अंडे के गोदामों को भी खंगाला गया। इस दौरान फार्म संचालकों को साफ-सफाई रखने के साथ अन्य सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। हालांकि कहीं भी बच्चों व बड़ी मुर्गियों तक में संक्रमण के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। कानपुर में जंगली मुर्गों में सामने आए बर्ड फ्लू के लक्षण के बाद शासन ने सख्त सुरक्षा व सावधानी को लेकर सख्त हिदायत दे रखी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने बाहर से पोल्ट्री वैन व एग कैरियर के आने पर रोक लगा दी गई है। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग भी सक्रिय हो उठा है। लगातार फार्मों की निगरानी जारी रखे हुए है। बुधवार को पशु अस्पताल दुर्गागंज के चिकित्सक डाॅ. अश्विनी ने जहां मिश्राइनपुर, अभोली में संचालित पोल्ट्री फार्मों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पशुधन प्रसार अधिकारी धीरेंद्र राय ने डीघ ब्लाक के दरवांसी गांव में पहुंचकर संचालित कई फार्मों का निरीक्षण किया। संचालकों को हिदायत दी कि साफ-सफाई नियमित कराते रहें। किसी बाहरी व्यक्ति को फार्म में न जाने दें। किसी भी तरह के संदिग्ध लक्षण दिखने पर अविलंब विभाग को सूचना दें।
Post a comment