मुंबई
राज्य में भले ही शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी की सत्ता हो, लेकिन नेताओं के एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। भिवंडी में कांग्रेस के 18 नगरसेवक राकांपा में शामिल हो गए थे, अब सोलापुर महानगरपालिका में शिवसेना के नगरसेवक और विपक्ष के नेता महेश कोठे पार्टी से निकाले जाने के बाद राकांपा में शामिल हो गए। उनके राकांपा में शामिल होने से शिवसेना-राकांपा संबंधों में तनाव होने की आशंका प्रकट की गई थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और महेश कोठे शरद पवार की उपस्थिति में राकांपा में शामिल हो गए।
पवार ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद महेश कोठे को शिवसेना ने बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद कोठे शुक्रवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में राकांपा में शामिल हो गए। विशेष बात यह है कि खुद शरद पवार ने ट्वीट करते हुए महेश कोठे के राकांपा में शामिल होने की जानकारी दी।
पवार ने अपने ट्वीट में कहा कि सोलापुर महानगरपालिका में विपक्ष के नेता महेश कोठे और उनके सहयोगी राकांपा में शामिल हो गए। सभी का पार्टी और महाविकास आघाड़ी में मनपूर्वक स्वागत है।
Post a comment