पालघर
पालघर शहर के एक प्राइवेट ऑफिस में 57 साल की महिला मृत पाई गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला इन्वेस्टमेंट करने वाली एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी।
बताया जा रहा है कि शनिवार को काम के बाद महिला घर नहीं लौटी थी। इसके बाद उसके परिजन ने मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की। लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद परिजन ने कंपनी के ऑफिस के सामने स्थित एक आउटलेट की एक महिला दुकानदार से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा। महिला दुकानदार जब ऑफिस पहुंची तो उसने महिला को खून से लथपथ पड़ा पाया। इसके बाद उसने महिला के परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल, हत्या के कारणों और आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी ने कहा कि शरीर में कुछ चोटें थीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Post a comment