मुंबइ
पुलिस विभाग में 12 हजार 538 पदों पर भर्ती के आदेश गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए हैं। इससे बेरोजगार और लॉकडाउन के नौकरी गंवाने वाले युवकों को नौकरी पाने के अवसर मिलेंगे। गृह मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में 12 हजार 538 विभिन्न पदों को तत्काल भरा जाएगा। पहले चरण में 5,300 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जबकि शेष पदों के लिए दूसरे चरण में भर्ती की जाएगी। देशमुख ने कहा कि 12,538 पदों को भरने के बाद भी यदि जरूरत पड़ी तो पांच हजार पदों पर और भर्ती की जाएगी। इसके पहले गृह विभाग ने वर्ष 2019 में पुलिस में भर्ती का फैसला लिया था, लेकिन 9 सितंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने एसईबीसी आरक्षण पर अंतरित रोक लगा दी, जिसके बाद पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को रोक दिया गया। अब पुलिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने वाले एसईबीसी के उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत दी जा रही है और गृह विभाग द्वारा 4 जनवरी 2021 को जारी किए गए फैसले को रद्द कर दिया गया है। राज्य में पुलिस की संख्या कम है। इसके अलावा कोरोना की वजह से पुलिस बल पर काम का बोझ बढ़ा है। कई पुलिसकर्मियों को कोरोना की वजह से अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे हालत में पुलिस में नई भर्ती होने जा रही है।
Post a comment