निगरानी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
पटना
कोरोना संकट के बीच बिहार में बंद पड़े स्कूल-कॉलेज नौ महीने बाद सोमवार को खुल गए। 9वीं से 12वीं के सरकारी स्कूल, कॉलेज और निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू हुई। हालांकि बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन हुआ। सरकारी सहित अन्य स्कूलों में बच्चों में मास्क वितरण किया गया।
स्कूल में प्रवेश के साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है। सभी स्कूलों में सैनिटाइजर की व्यवस्था मुख्य गेट सहित अन्य स्थानों पर की गई है। सरकारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों को कोरोना को लेकर तमाम नियमों का पालन करना है। स्कूल-कॉलेजों में निगरानी को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया। किसी भी तरह की लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई भी अंतिम दौर में है। बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल तैयारी कर ली है। लोगों को मुफ्त में कोराना वैक्सीन दिया जाएगा। इस बात पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिए जाने की योजना है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है और वैक्सीन को स्वीकृति मिल चुकी है।
बिहार में वैक्सीन का ड्राई रन भी हो चुका है। यारी पूरी कर ली गई है। कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए एक्सरसाइज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि किसी भी दिन वैक्सीनेशन शुरू हो सकती है। मंगल पांडे ने कहा है कि जो वैक्सीन बाजार में आए हैं। वह काफी कारगर हैं और लोगों को उससे फायदा होगा।
Post a comment