जियोमार्ट और अमेजन को मिलेगी टक्कर
मुंबई
देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिगबास्केट में सबसे बड़ा हिस्सेदार टाटा ग्रुप होगा। टाटा ग्रुप ने स्पष्ट किया है कि वह कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.82 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा। साथ ही फार्मा कंपनी वनएमजी (1mg) में भी हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर आ रही है। माना जा रहा है कि इससे टाटा ग्रुप की आने वाली डिजिटल सर्विस सुपरऐप को बेहतर करने में मदद मिलेगी। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप आगे भी निवेश जारी रखेगा। यह करीब 8.77 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके एवज में टाटा ग्रुप को बिगबास्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 60% हो जाएगी। इससे चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा होल्डिंग्स और प्राइवेट इक्विटी फर्म अब्राज ग्रुप की हिस्सेदारी बिगबास्केट में समाप्त हो जाएगी। अभी बिगबास्केट में अलीबाबा की हिस्सेदारी 27.58% और अब्राज ग्रुप की 18.05% है। सुपरऐप, टाटा ग्रुप की आने वाली डिजिटल सर्विस है। इसके तहत ग्राहकों को एक प्लेफॉर्म ग्रॉसरी, मेडिसिन, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन और कई अन्य सर्विस देने की योजना है। भारतीय ऑनलाइन मार्केट में सुपरऐप, रिलायंस जियो मार्ट, अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देगी। ऐसे में बिगबास्केट और वनएमजी दोनों ऑनलाइन कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ने से सुपरऐप को फायदा मिलेगा। यह ट्रांजेक्शन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। माना जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़े विलय और अधिग्रहण (M&A) में शामिल होगा। पिछले साल सितंबर में बिगबास्केट ने कहा था कि प्री-कोविड लेवल से अब तक उसके ग्राहकों की संख्या में 84% की बढ़त दर्ज की गई। साथ ही प्रति माह 2 करोड़ ऑर्डर आए।
Post a comment