मुंबई
नए साल के मौके पर कई जगह पर लोगों ने खूब मस्ती और पार्टी भी की। हालांकि महाराष्ट्र में नए साल के मौके पर हुई पार्टी के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से पार्टी में शामिल लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
खार के 14वीं रोड़ पर इलाके में न्यू ईयर की पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पार्टी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रूफ टॉप पार्टी के दौरान देर रात रूफ टॉप से एक महिला नीचे गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को मौके की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची खार पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिकॉर्ड (एडीआर) रजिस्टर किया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला की किसी ने हत्या की है, या पार्टी के दौरान अचानक से ये अनहोनी हो गई। फिलहाल महिला के शव का पोस्टमॉर्टम होगा और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या महिला नशे में थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ या फिर इस घटना का कारण कुछ और था। पुलिस को इस मामले में हत्या का भी शक है। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
फिलहाल पुलिस की ओर से पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Post a comment